लाहुल छोड़ रिवालसर में डेरा

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

बर्फबारी के चलते सुविधाएं न मिलने के चलते उठाया कदम

रिवालसर  –प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी के चलते जिला लाहुल-स्पीति में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से पहले क्षेत्र के बहुत से लोग जिला मंडी के रिवालसर सहित प्रदेश के निचले क्षेत्रों में कुछ महीनों के लिए पलायन कर चुके हैं, लेकिन जो अभी भी वहां पर हैं, उनके लिए जीवनयापन  करना कठिन हो गया है। क्षेत्र से परिवार छोड़ कर पहुंचे लोगों का कहना है कि उनके परिजनों ने कहा कि स्पीति के पिन बैली में बहुत ज़्यादा बर्फबारी हुई है,  जिसकी वजह से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, साथ ही बिजली, पानी, स्वास्थ्य व दूरसंचार सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं। घाटी के ग्यालसन, नोरबू, छेवांग व कुंजग गटुक सहित बहुत से युवाओं का आरोप है कि प्रशासन की तरफ  से इस विषय पर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जा रहा है। इस बारे में एसडीएम जीवन सिंह नेगी काजा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बंद पड़े सड़क मार्ग बहाल कर दिए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App