लैंड स्लाइडिंग…छह घरों को खतरा

By: Jan 15th, 2020 12:20 am

पक्काटाला मोहल्ले में बारिश के कारण भू-स्खलन का दौर शुरू, छह मकानों के जमींदोज होने पर बढ़ा संकट

चंबा –शहर के पक्काटाला मोहल्ले में बारिश के कारण भूस्ख्लन का दौर आरंभ होने से पांच- छह घरों के जमींदोज होने का खतरा पैदा हो गया है। इसके चलते प्रभावित डर के साए में रातें काटने को मजबूर हो गए हैं। भूस्ख्लन की जद में आने से एक मकान का डंगे ढहने के साथ दीवार भी दरक गई है। इसी बीच रिहायशी क्षेत्र के पास भूस्ख्लन होने से घरों को खतरा पैदा होने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई।  जानकारी के अनुसार गत रोज हुई मूसलाधार बारिश के पक्काटाला मोहल्ले के रिहायशी क्षेत्र के निचले हिस्से में भूस्ख्लन का दौर आरंभ हो गया है। भूस्ख्लन की जद में आने से उपरी हिस्से में बने मकानों को खतरा पैदा हो गया है। मंगलवार को बारिश का दौर थमने के बाद प्रभावितों ने भूस्ख्लन से रिहायशी क्षेत्र को खतरा पैदा होने की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दी। प्रभावित सुरिंद्र, पतरस, युसफ, महेंद्र कुमार व राजेश ने बताया कि पिछले काफी समय से रिहायशी क्षेत्र के निचले हिस्से में भूस्ख्लन का दौर जारी है। मगर गत रोज हुई बारिश के बाद भूस्ख्लन का दायरा बढता हुआ रिहायशी क्षेत्र के काफी नजदीक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि डंगा ढहने से आरंभ हुए भूस्ख्लन की अगर जल्द रोकथाम हेतु प्रभावी कदम न उठाए गए तो कभी भी कोई बडा हादसा पेश आ सकता है।  उधर, एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पक्काटाला मोहल्ले में जारी भूस्खलन को रोकने के लिए एक वृहद कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिससे समस्या का स्थाई हल हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App