लॉटरी के नाम पर ठगे डेढ़ लाख, संचालक फरार

गोहर –बेरोजगारी से जूझ रहे एक युवक ने ड्रॉ निकालने के बहाने 15 लोगों से लगातार दस महीनों तक प्रतिमाह एक हजार रुपए लेकर जब डेढ़ लाख की राशि एकत्र कर ली तो वह फरार हो गया। फरार हुए व्यक्ति द्वारा इन दस महीनों मंे न ही तो कोई ड्रॉ निकाला गया और न ही तो लोगों के पैसे वापस कर पाया।  उसके द्वारा तैनात किए गए एजेंट पर जब लोगों ने दबाव बनाया तो उसने सब जज गोहर की अदालत में शिकायत पत्र सौंप दिया। लिहाजा कोर्ट ने गोहर थाना प्रभारी को फरार व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। थाना प्रभारी गोहर सूरम सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने फरार हुए व्यक्ति के विरुद्ध अदालत द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार मामला दर्ज कर फरार व्यक्ति को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सनद रहे गोहर क्षेत्र के कोटला गांव के एक युवक ने गोहर मंे वाईएस ट्रेडर्स एंड सेल्ज कंपनी के नाम पर एक फर्म खोली थी। उसने अपने एक एजेंट के माध्यम से 15 लोगों से दस महीनों तक एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह इस आशय के साथ एकत्र किए कि वह उसके एवज में हर महीने के अंतिम रविवार को ड्रा निकालेगा, लेकिन इन दस महीनों में फरार हुए व्यक्ति ने न तो कोई ड्रॉ निकाला और न ही उनके पैसे वापस किए। लिहाजा फरार हुए व्यक्ति द्वारा तैनात किए गए एजेंट को लोगों के बढ़ते दबाव को लेकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। अब कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश के आधार पर गोहर पुलिस ने फरार हुए व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।