वर्ल्ड विंटर गेम्स को हिमाचली होनहारों की सूची जारी

By: Jan 24th, 2020 12:06 am

शिमला – वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए हिमाचल से 40 सदस्यीय संभावित दल की सूची जारी कर दी गई है। हिमाचल से संभावित दल में 32 खिलाड़ी व आठ प्रशिक्षक शामिल हैं। संभावित खिलाड़ी व प्रशिक्षक 11 फरवरी से नारकंडा में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।  प्रशिक्षण शिविर से वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए भारतीय दल का चयन किया जाएगा। हिमाचल से स्नोह बोर्डिंग, एलपाइन स्कींग और स्नोह स्यूग में भाग लेंगे। वर्ल्ड विंटर गेम्स को आयोजन 2021 में स्वीडन में प्रस्तावित है। हिमाचल से संभावित खिलाडि़यों में सोलन से एलपाईन स्कींग में अभिषेक व अमन रघुवंशी, स्नोह स्यूग में चंबा से  अनिल, कांगड़ा से स्नोह बोर्डिंग में आशीष, रामपुर से अश्वनी, एलपाईन स्कींग में कुनिहार से अवनिश कौडल, स्नोह बोर्डिग में मडी से भारती, एलपाईन स्कींग में बिलासपुर से दीपक, स्नोह बोर्डिंग में सुंदरनगर से दिशा, एलपाईन स्कींग में कुल्लू से गिरीधर, स्नोह स्यूग में नाहन से हर्षिता, स्नोह बोर्डिंग में नाहन से हेमचंद, स्नोह स्यूग में रामपुर से जयपाल, स्नोह बोर्डिंग में मंडी से जितेंद्र, चंबा से कंचन, एलपाईन स्कींग में चंबा से कार्तिक, मंडी से निर्मला, स्नोह बोर्डिंग में बिलासपुर से पूजा व पूजा कुमारी, एलपाईन स्कींग में कांगड़ा से प्रवीन, रामपुर से प्रेम लता, मंडी से राधा, स्नोह बोर्डिंग में बिलासपुर से रजत, मंडी से राकेश, स्नोह बोर्डिंग में कांगड़ा से शवनम, एलपाईन स्कींग में बिलासपुर से शुभम, स्नोह बोर्डिंग में बिलासपुर से सुनील कुमारी, एलपाईन स्कींग में सुंदरनगर से सूरज, स्नोह बोर्डिंग में कांगड़ा से तमन्ना, एलपाईन स्कींग में बिलासपुर से ऊषा, स्नोह स्यूग में मंडी से विजय, स्नोह बोर्डिंग में सोलन से योगिंद्र का नाम संभावित सूची में हैं। संभावित प्रशिक्षकों में अनुप कुमार, मनीषा ठाकुर, नितिका, राजू, रुबी ठाकुर, सारिका कौशल व बिपाशा का नाम शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App