वर्ल्ड विजन 2050 थ्रू साइंस प्रदर्शनी आज

By: Jan 22nd, 2020 12:02 am

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय (केएमवी), आटोनॉमस और भारत के नंबर-वन कालेज (इंडिया टुडे 2019 की रैकिंग अनुसार), जालंधर द्वारा 22 जनवरी को प्रात 10 :00 बजे विज्ञान और तकनीक मंत्रालय, भारत सरकार के डिपार्टमैंट ऑफ बॉयोटैक्नोलॉजी, (डीबीटी) द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड विजन 2050 थ्रू साइंस विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित हुई एक प्रेस कान्फ्रेस में विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि यह विलक्षण प्रदर्शनी विद्यार्थियों के वर्ष 2050 से संबंधित नजरिए पर आधारित उनके नवीनतम विचारों एवं सृजनात्मकता को प्रर्दशित करने के लिए एक उचित मंच प्रदान करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App