वानखेड़े में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के बीच CAA का विरोध, टी-शर्ट पर नारे लिखकर पहुंचे दर्शक

By: Jan 14th, 2020 6:45 pm

मुंबई  – महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच के दौरान ही कुछ दर्शकों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन लोगों ने प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम के पविलियन में सीएए और एनपीआर के विरोध में टीशर्ट पहनकर सरकार के निर्णय का विरोध किया। इस विरोध की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गईं। यह प्रदर्शन उस वक्त हुआ, जब वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ एकदिवसीय मैच खेल रही है। विरोध करने वाले इन दर्शकों ने कहा कि हमें सिर्फ इस बात का अफसोस है कि कई दिनों से हो रहे प्रदर्शनों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार भी छात्रों से बात नहीं की। हम अपने पीएम से बात नहीं कर पा रहे। हम इसलिए ही विरोध करने गए कि पीएम नरेंद्र मोदी हमसे बात करें। पीएम नरेंद्र मोदी बड़े लोगों को बुलाते हैं तो उनकी छात्रों से क्या नाराजगी है। ‘अपने आवास पर स्टूडेंट्स से मिलें पीएम’
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीएम ने नोटबंदी से लेकर अबतक कई बयान दिए, लेकिन काम नहीं किया। पीएम अब 2014 के पीएम नहीं हैं और अब काम करने का वक्त है। इन लोगों ने यह भी कहा कि पीएम अगर चाहें तो वह अपने आवास पर छात्रों की एक बैठक कर हमसे बात करें, जिसमें हम उन्हें बता सकें कि ये कानून हमारे देश को कैसे कमजोर कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App