विदेशी मुद्रा भंडार 16वें सप्ताह बढ़ा, नये रिकॉर्ड स्तर पर

By: Jan 19th, 2020 12:04 am

मुंबई – देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 16वें सप्ताह बढ़ता हुआ 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 461.21 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आरबीआई ने सोने की खरीद की और उसका स्वर्ण भंडार बढ़ा है जबकि विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में कमी आयी है। यह लगातार 16वाँ सप्ताह है जब देश के विदेशी मुद्रा के भंडार में वृद्धि हुई है। इससे पहले 03 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 3.68 अबर डॉलर बढ़कर 461.16 अरब डॉलर रहा था। केंद्रीय बैंक के अनुसार, 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 36.7 अरब डॉलर की गिरावट रही और यह 427.58 अरब डॉलर रह गयी। वहीं, स्वर्ण भंडार 43.5 अरब डॉलर बढ़कर 28.49 अरब डॉलर पर पहुँच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि और विशेष आहरण अधिकार 50-50 लाख डॉलर घटकर क्रमश: 3.70 अरब डॉलर और 1.44 अरब डॉलर रह गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App