विधायक राणा गुरजीत ने कृषि पर बांटा ज्ञान

By: Jan 24th, 2020 12:02 am

लुधियाना – कम दाम की किफायती व एडवांस्ड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी द्वारा पंजाब देश के कृषि परिदृश्य में फिर से अग्रणी भूमिका निभा सकता है। विधायक राणा गुरजीत ने कहा आल्टरनेटिव एग्रीकल्चर व मौसमी-मार के लिए नई टेक्नोलॉजी की मशीनों की आज की जरुरत ऐसे एक्सपो द्वारा ही पूरी हो सकती है। काहन सिंह पन्नू पोल्ट्री, डेरी व एग्रीकल्चर का इंटरनेशनल इंडिया प्रोग्रेसिव एग्री एक्सपो गुरुवार को को मोहाली सेक्टर 65, फेस 11 मंडीकरण मंडी के साथ लगती ,फ्रूट व वेजिटेबल मार्किट मोहाली में शुरू हुआ। इसमें खेती से जुड़े लगभग 200 एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्रेन्योर ने देशभर से हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विधायक राणा गुरजीत ने एक्सपो का विधिवत उद्घाटन किया व खेती के मशीनीकरण की महत्ता पर जोर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App