विरोध के बीच कोलकाता पहुंचे पीएम, सड़क पर लगे गो बैक मोदी के पोस्टर

By: Jan 11th, 2020 4:35 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद खान ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत कियावहीं नागरिकता संशोधन कानून के चलते छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने पीएम मोदी के कोलकाता दौरे का विरोध किया है.बता दें कि पीएम मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वीं सालगिरह के जश्न और कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पुनर्निर्मित की गईं चार ऐतिहासिक इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ने दौरे से पहले ट्वीट किया, ‘मैं आज और कल पश्चिम बंगाल में रहने को लेकर उत्साहित हूं. मैं रामकृष्ण मिशन में समय बिताने को लेकर खुश हूं और वह भी तब जब हम स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहे हैं. उस स्थान के बारे में एक विशेष स्थान भी है.’ उन्होंने आगे लिखा, “फिर भी वहां कुछ कमी होगी.”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App