वैज्ञानिक बनने के गुर सीखेंगे अल्फा स्कूल के होनहार

विधायक जेआर कटवाल ने किया टिकरिंग लैब का शुभारंभ, छात्रों ने समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

बरठीं –अल्फा पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बरठीं में केंद्र सरकार के सौजन्य से स्थापित अटल टिकरिंग लैब का शुभांरभ जेआर कटवाल विधायक विधानसभा झंडूता ने किया। भारत सरकार द्वारा स्थापित इस लैब के जरिए बच्चों को नए जमाने की तकनीक से आधुनिक उपकरण बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे बच्चे वैज्ञानिक बनने के गुर सीखेंगे। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा  ने मुख्यतिथि जेआर कटवाल को टोपी शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा के मंडलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चंदेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला बिलासपुर में निजी पाठशाला में यह पहली अटल टिकरिंग  लैब का शुभारंभ हुआ है जिससे क्षेत्र के बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा को उभारने के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने मुख्यतिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद किया और कहा कि पाठशाला में इस लैब की शुरुआत से बच्चों का भविष्य संवरेगा। यह लैब आधुनिक उपकरणों जैसे थ्रीडी प्रिंटर, रोबोटिक्स, विभिन्न सेंसर, माइक्रो कंट्रोलर, टेलीस्कोप, आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए टेलरिंग मशीन, आर्डिनों व अन्य उपकरण है जो विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर अटल टिकरिंग लैब के प्रभारी रचना कुमारी ने बताया कि इस लैब के जरिए स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी।  उन्होनें ने बताया कि टिंकरिंग का मतलब है कि एक आईडिया से कुछ नया बना देना। जिस तरह से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए मोबाइल ऐप बना है ठीक उसी  आइडिया पर स्कूली बच्चों को काम कराना सिखाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यतिथि विधायक जेआर कटवाल ने  कहा कि दुनिया को प्रगति के रास्ते पर लाना है तो स्कूल और कालेज में विज्ञान और तकनीक पढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने पाठशाला के प्रधानाचार्य, अध्यापकों, बच्चों व अभिभावकों सहित स्थानीय लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर अमरनाथ शास्त्री, रामपाल, कैप्टन धनी राम, पंकज शर्मा, दिनेश शर्मा, मुख्त्यार सिंह पटियाल, जगवीर सिंह जम्वाल, डा. विनीत, ईं. संसार चंद, डा. सूर्या प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।