व्यास उत्सव का आगाज़, होंगे कई तरह के रोमांचक मुकाबले

By: Jan 22nd, 2020 1:40 pm

महर्षि वेद व्यास को समर्पित व्यास उत्सव मेला-2020 बुधवार को बिलासपुर में शुरू हो गया। मां दुर्गा मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए इस मेले का शुभारंभ श्रीश्री 1008 काले बाबा के परम शिष्य संजीव शर्मा ने किया।
व्यास उत्सव समिति ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोड़ा सेक्टर के बास्केटबॉल मैदान में सात दिन तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही मिस्टर एंड मिस व्यास मॉडलिंग प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। मेले में दुकानें सजने सहित झूले आदि भी लग गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App