व्यास उत्सव… दूसरी संध्या शहीदों के नाम

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

बिलासपुर –बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर के बास्केटबाल मैदान में चल रहे व्यास उत्सव मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के नाम रही। विभिन्न वर्गों में हुई एकल गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं, जब बिलासपुर की नन्ही गायिका आराध्या शर्मा ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित गीत सलाम उन शहीदों को शुरू किया, तो पंडाल में बैठे सभी दशकों ने खड़े होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, प्रिया ने भारत माता तेरी सेवा गीत प्रस्तुत किया तथा कृष्णा ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। व्यास उत्सव मेला2020 के दूसरी संध्या में एकल गायन वर्ग क, ख, ग, घ प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि व्यास अस्पताल के प्रबंध निदेशक रोशन लाल शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि व्यास उत्सव समिति प्रतिभाओं को निखारने के लिए बहुत ही शानदार कार्य व्यास उत्सव के रूप में कर रही है। इनके इस कार्य मे मेरा पूरा सहयोग रहेगा। व्यास उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, चैयरमेन चमन गुप्ता, वाइस चैयरमेन संतोष जोशी, विजयराज उपाध्याय व कृष्ण कांत ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व व्यास जी प्रतिमा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यास उत्सव आयोजन समिति के प्रवक्ता कर्ण चंदेल ने बताया कि एकल गायन वर्ग ख में आराध्य ने सलाम उन शहीदों को, दीक्षा ने हम नन्हें राही, अलौकिक ने किसी की मुस्कुराहट, प्रिया ने भारत माता की जय, कृष्णा ने जन गण मन, शिवांश ने लौकी केंदे, आराध्य ने तेरे नाम से जी लूं पेश किया। आराध्य शर्मा के सलाम उन शहीदों को गाने पर पूरे पंडाल में दर्शक शहीदों की याद में खड़े हो गए। इसके बाद एकल गायन ग वर्ग में राकेश ने ओ शंभुआ, हिमांशु ने जो मेरे दिल विच, आरुषि ने मेरी जमीन गीत पेश किए। एकल गायन घ वर्ग में गीता ने मां तुझे सलाम, दीक्षा ने मेरे राश्के कमर, अजय ने मैं तेनु समझावां, अभिषेक ने आजकल कुछ याद आता नहीं, अंशुल ने दुश्मन न करे गीत गाएं।मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा चम्मच दौड़ में प्रथम अर्णव व दूसरे स्थान पर रहे तनिष्का को, धर्मिक गायन ख वर्ग में प्रथम आराध्य व दूसरे स्थान पर रहे अलौकिक को, धार्मिक गायन ग वर्ग में दीक्षा प्रथम व चारु प्रिया को दूसरे स्थान, धार्मिक गायन घ में अभिषेक ऑर्थम, स्वेत को दूसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा हिमाचली गायन ख वर्ग में आराध्य प्रथम व अलौकिक दूसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कृत किया गया। व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता व वाइस चैयरमेन संतोष जोशी ने बताया कि बेबी शो प्रतियोगिता जो कि 25 जनवरी रविवार को होनी थी वह अब किसी कारणवश 27 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी।

कल लगेगा रक्तदान शिविर

व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चंदेल ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में व्यास उत्सव मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाएगा। जो भी रक्तदानी उस दिन रक्तदान करना चाहता है वह 26 जनवरी को 11 बजे व्यास उत्सव मंच पर पहुंच कर रक्तदान कर सकता है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App