वज़ीफा-फंड के लिए 431.74 करोड़

चंडीगढ़ – पंजाब वित्त विभाग ने स्थानीय निकाय विभाग की ग्रांटों, स्कूल शिक्षा के फंडों, पोस्ट मैट्रिक वज़ीफा स्कीम के अंतर्गत फंड और मोहाली मेंउद्योगों की पूंजीगत सबसिडी के लिए 431.74 करोड़ रुपए जारी किए हैं। 431.74 करोड़ रुपए में से 290.82 करोड़ रुपए स्थानीय निकाय विभाग को 14वें वित्त कमीशन अधीन ग्रांटों के तौर पर जारी किए गए हैं। 84.19 करोड़ स्कूल शिक्षा विभाग को विकास, बुनियादी ढांचागत कार्यों के लिए जारी किए गए हैं, जिनमें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 49.78 करोड़, स्मार्ट स्कूलों के लिए 17.78 करोड़ के अलावा नाबार्ड के अंतर्गत विभाग के विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के लिए 16.63 करोड़ शामिल हैं।