शरजील के खिलाफ देशद्रोह केस दर्ज करा गृह मंत्री ने पूछा, केजरीवाल इसके समर्थन में या नहीं?

By: Jan 27th, 2020 7:32 pm

नई दिल्ली  – देशविरोधी भड़काऊ भाषण देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ ऐक्शन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आमने-सामने आ गए। दरअसल, दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार के कहने पर शाहीन बाग में भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से हमलावर अंदाज में पूछा कि वह भारत के टुकड़े करने की बात करने वालों को जेल में डालने की अनुमति दे रहे हैं या नहीं? वह शर्जील को अरेस्ट करने के पक्ष में हैं या नही? कुछ देर में ही केजरीवाल ने ट्वीट कर पलटवार किया।

AK का पलटवार, दो दिन बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं
केजरीवाल ने लिखा, ‘शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही। यह बेहद गंभीर है। आप देश के गृह मंत्री हैं। आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है। आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ़्तार करें। उसे ऐसा कहे दो दिन हो गए। आप उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App