शार्ट सर्किट से कमरे में आग

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

गोहर –स्टेट को-आपरेटिव बैंक गोहर के भवन के पिछले हिस्से में मंगलवार दोपहर आग लगने से रिहायशी कमरे में पड़ा करीब डेढ़ लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया, लेकिन बैंक का हाल बाल-बाल बच गया। दुर्भाग्यवश यदि बैंक की ईमारत आग की चपेट में आ गई होती तो निश्चित तौर पर दिन दिहाड़े यहां करोड़ों रुपए का नुकसान होना तय था। प्राप्त जानकारी के अनुसार किराए के रूप में लिए गए इस बैंक के भवन की पिछली ओर मीरा देवी पत्नी घनश्याम सिंह निवासी गांव शिवाथाना तहसील थुनाग पिछले कुछ समय से किराएदार के रूप में परिजनों सहित रह रही थी। मंगलवार दोपहर शाट-सर्किट से उसके रिहायशी कमरे में अचानक आग लग गई, जिससे कमरे में रखी एलसीडी, कम्प्यूटर, रजाइयां, गद्दे, कंबल सहित लगभग डेढ़ लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया। एसडीएम गोहर अनिल कुमार भारद्वाज अपने फील्ड कर्मचारियों के साथ सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आग से हुए नुकसान को लेकर प्रभावित परिवार को पांच हजार रुपए की फौरी राहत वितरित कर दी है। श्री भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने फि ल्ड कर्मचारियों को आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द पेश करने के आदेश जारी कर दिए हैं। श्री भारद्वाज ने कहा कि फील्ड से रिपोर्ट आते ही प्रभावित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता वितरित कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App