शिकायतों को जल्द निपटाएं कर्मी

By: Jan 23rd, 2020 12:03 am

अंबाला – उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने पंचायत भवन के सभागार में रोड़ सेफ्टी, जिला टास्क फोर्स, सीएम विंडो, सोशल मीडिया, सरल पोर्टल व वूमैन सेफ्टी विषय पर संबंधित अधिकारियों से बैठक लेकर सभी विषयों पर तीव्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम विंडो के विषय पर वर्ष 2017-18 की कोई भी शिकायत पैंडिंग न रहे इसके लिए उन्हें सख्त निर्देश दिए और साथ ही यह भी कहा कि वर्ष 2019 में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनका भी सम्बन्धित विभाग समन्वय बनाकर निपटान करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बिंदुवार विभागों द्वारा रखे सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए उनके निपटान के लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त ने रोड़ सेफ्टी विषय पर अधिकारियों को कहा कि वे पहले से ही इस विषय को लेकर जो कार्य किए जाने है उन्हें करना सुनिश्चित करें ताकि घटना न हो सके। धुंध के मौसम को देखते हुए जो कार्य किए जाने हैं उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को करके हम सडक दुर्घटना में कमी ला सकते हैं। उन्होंने जिले के चारों एसडीएम को निर्देश दिये कि सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत वह स्कूली वाहनों में जिन बच्चों को लाया जाता है उनकी चौकिंग करें। इसके साथ-साथ जो अन्य हिदायतें हैं उनकी पालना हो रही है उनको भी उनकी भी निगरानी रखें। यदि कोई इन नियमों की अवहेलना कर रहा है उनके खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होने दिसम्बर माह में आयोजित रोड़ सेफ्टी विषय की बैठक में जो एंजैडे के अनुरूप कार्य किए जाने थे या रूपरेखा तैयार की जानी थी उसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी बैठक से पहले देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एक्शन टेकन रिपोर्ट मिलने से यह स्थिति स्पष्ट हो जाती है कि जो कार्य किए गये है उसकी वास्तविकता पता चल सके और जो कार्य आगे किए जाने है उस पर कार्य किया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने रोड सेफ्टी विषय पर आरटीओ विभाग द्वारा किए गये कार्यों बारे विशेषकर स्कूली ड्राईवरों के लिए रिफ्रैस कोर्स किए जाने बारे उपायुक्त को अवगत करवाया। उपायुक्त ने कहा कि इस रिफ्रैस कोर्स के दौरान यदि कोई ड्राईवर रह गया तो उसे भी इस प्रशिक्षण का लाभ दिलवाएं। जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीटीपी ने उनके विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो बारे उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी। बैठक के क्त्रम में उपायुक्त ने सीएम विंडो, सोशल मीडिया, सरल पोर्टल, सीपी ग्राम विषय पर भी विस्तार से समीक्षा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App