शिक्षकों के साथ गैर शिक्षकों को भी ट्रेनिंग

By: Jan 17th, 2020 12:01 am

शिमला  – अब हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के साथ गैर शिक्षकों को भी भारत सरकार ट्रेंड करेगी। नेशनल अकादमी ऑफ ह्यूमन रिसोेर्स डिवेलपमेंट (एनएएचआरडी) ने शिक्षक  व गैर शिक्षक स्टाफ के लिए टे्रनिंग शेड्यूल जारी किया है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम जनवरी से जून तक होगा। इसको लेकर एमएचआरडी ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर इस ट्रेनिंग प्र्रोग्र्राम में शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ का भाग लेना अनिवार्य किया है। शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी इस प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। इस दौरान एनएएचआरडी महिलाओं के शोषण को लेकर भी कार्यशाला करवाएगा। इसमें कार्य क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशकों को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए शिक्षकों व गैर शिक्षक स्टाफ को डिप्यूट करने को कहा है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह ट्रेनिंग प्रोग्राम गुरुग्राम, पुड्डुचेरी, काठमांडू (नेपाल), उदयपुर (राजस्थान), मसूरी (उत्तराखंड), न्यू दिल्ली, लोनावाला (महाराष्ट्र) और तमिलनाडू में होगी। इस दौरान एनएएचआरडी कर्मचारियों को जीएसटी, आरटीआई, कंपनी एक्ट, पे-फिक्सेशन, सेक्सुअल हृसमेंट एट वर्क प्लेस विषय पर यह ट्रेनिंग प्रोगाम करवाने जा रहा है। गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए पहली बार इतने बड़े लेवल का इस तरह का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। गौर हो कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से कई विकास कार्य हो रहे हैं। नई-नई शिक्षा पद्धति अपनाई जा रही है। इसी मकसद से भारत सरकार की यह ट्रेनिंग अलग- अलग राज्यों में करवाई जा रही है। भारत सरकार के इस प्रशिक्षण में जिन विषयों का चयन किया गया है, उसमें कई महत्त्वपूर्ण विषय शामिल किए गए हैं। इसमें गैर कर्मचारियों व शिक्षकों को उनके कार्यस्थल पर होने वाली हृसमेंट को लेकर भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे कर्मचारी, जिन्हें आरटीआई, जीएसटी के बारे में भी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। महिला शिक्षिका व महिला कर्मचारियों के लिए भी यह बैठक काफी महत्त्वपूर्ण है।

टे्रनिंग जरूरी

एमएचआरडी की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक शिक्षकों व गैर शिक्षकों का टे्रनिंग में भाग अनिवार्य किया है। गत साल एमएचआरडी ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं। एमएचआरडी ने शिक्षकों की टे्रनिंग के लिए विशेष बजट का प्रावधान भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App