शिमला में मौज-मस्ती के बाद ले ली जान

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

परवाणू में क्रेन मालिक ने ही किया था युवकों के लिए टैक्सी का इंतजाम

सोलन –सोलन के परवाणू में क्रेन चालक की हत्या से पूर्व सभी युवक शिमला में मौज-मस्ती करने के बाद परवाणू लौटे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन युवकों की गाड़ी शिमला जाते वक्त ही परवाणू के समीप खराब हो गई थी। इसके बाद इन्होंने जस्ट डायल के माध्यम से गाड़ी ठीक करने के लिए सेवाएं मांगी। इसी आधार पर क्रेन मालिक ने एक मेकेनिक को गाड़ी ठीक करने के भेजा, लेकिन मेकेनिक ने कहा कि यहां गाड़ी ठीक नहीं हो सकती। इसी के चलते इन्होंने क्रेन से दिल्ली जाने के लिए दोपहर के समय ही गाड़ी को लोड कर लिया था। बड़ी बात यह कि इन सभी को शिमला ले जाने के लिए क्रेन मालिक ने ही टैक्सी उपलब्ध करवाई। इसके बाद सभी शिमला चले गए और पूरा दिन घुमने के बाद ही परवाणू पहुंचे। हालांकि इसके बाद इन युवकों में से एक ने  पेट्रोल के लिए भी दे दिए। इस बीच मृतक मदनलाल ने क्रेन में तेल डलवाया। उधर, पुलिस द्वारा वारदात के बाद टीमें गठित कर सभी को जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई गाड़ी की भी तफतीश की जा रही है कि कहीं ये गाड़ी चोरी की तो नहीं है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिवकुमार के साथ डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा, एसएचओ परवाणू रूपेश कांत के साथ मंगलवार को मौके पर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App