शिमला में लांच हुई हयुंडई की ऑरा

मंडी –देश की बहु प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी हयुंडई मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई कार ह्युंडई ऑरा को बाजार में उतार दिया है। शिमला जिला के शोघी स्थित ह्युंडई के अधिकृत विक्रेता देव भूमि ह्यूंडई के शोरूम में ऑरा कार को लांच किया गया। ऑरा कार की लांचिंग मुख्यातिथि आरटीओ शिमला टीआर धीमान व देवभूमि हयुंडई के जीएम संदीप शर्मा द्वारा की गई। गाड़ी की जानकारी देते हुए डीजीएम सुनील शर्मा ने बताया कि युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए हयुंडई ऑरा अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर, पावर टे्रन विकल्पों और प्रीमियम कैबिन डिजाइन के साथ सिडान सेगमेट को नए आयाम देगी। ऑरा में आधुनिकता के साथ शानदार डिजाइन का समावेश है। वायर लेस चार्जर, डाइवर रियर ब्यू मॉनीटर, आउट साइड डोर हैंडल क्रोम, एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल इत्यादि आधुनिक फीचर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह भारत की पहली बीएस 6 डीजल इंजन कार है। यह पेट्रोल व डीजल दो वर्जन में आकर्षक छह रंगों के साथ ग्राहकों को उपलब्ध होगी। डीजल में यह 1.2 इको टॉर्क व पैट्रोल में 1.2 कापा बीएस 6 और 1.0 टर्बो बीएस 6 इंजन के साथ है। वहीं पेट्रोल में 20.05 किलोमीटर प्रति लीटर व डीजल में 24 किलोमीटर प्रति लीटर की बेमिसाल माइलेज देगी। साथ ही ग्राहकों के लिए वंडर वारंटी की सुविधा भी है, जिसके तहत ग्राहक गाड़ी को खरीदते समय अपनी सुविधा अनुसार वारंटी ऑप्शन को ले सकता है। पहले दिन लगभग दर्जन गाडि़यों की बुकिंग हो चुकी है।