शेख हसीना बोलीं, भारत के आंतरिक मामले हैं सीएए और एनआरसी, पर जरूरत समझ नहीं आई

By: Jan 19th, 2020 1:06 pm

ढाका  – भारत में नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा है कि यह पड़ोसी देश का आंतरिक मामला है। हालांकि हसीना ने यह भी कहा कि हम यह नहीं समझ पा रहे कि भारत में इस ऐक्ट की क्या जरूरत थी। गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा, ‘हमने हमेशा यह माना है कि सीएए और एनआरसी भारत के आंतरिक मामले हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा यह कहा है कि एनआरसी हमारा आंतरिक मामला है। यहां तक कि अक्टूबर 2019 में जब मैं नई दिल्ली गई थी, तब भी पीएम नरेंद्र मोदी ने यही बात दोहराई थी। 16 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले बांग्लादेश में 10 फीसदी लोग हिंदू हैं, जबकि महज 0.6 पर्सेंट बौद्ध हैं। बांग्लादेश की पीएम ने इस बात से भी साफ इनकार किया कि उनके देश से धार्मिक उत्पीड़न के चलते अल्पसंख्यक समुदायों ने भारत पलायन किया है।

हसीना बोलीं, भारत से कोई बांग्लादेश नहीं आया

यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत से बांग्लादेश भी कोई नहीं आया है। हसीना ने कहा कि भारत से कोई बांग्लादेश नहीं आया है, लेकिन वहां लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। गौरतलब है कि संसद ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून को मंजूरी दी है।

CAA में इन शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

इसके तहत 31 दिसंबर, 2014 तक अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न के चलते भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App