शेयर बाजार धड़ाम, दो दिन में 645 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई – दो दिन में निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई। पहली फरवरी यानी शनिवार को देश का आम बजट पेश होगा। देश का आम बजट पहली फरवरी यानी शनिवार को पेश होने वाला है। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है। बजट सप्ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन-सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।  इन दो दिनों में सेंसेक्स 645 अंक लुढ़क गया है, तो वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई। दरअसल, शेयर बाजार पर कोरोना वायरस की चिंता बरकरार है। यही वजह है कि बिकवाली देखने को मिली है। यहां बता दें कि इस हफ्ते शनिवार को शेयर बाजार में कारोबार होगा। दरअसल, शनिवार को पहली फरवरी है और इस दिन देश का आम बजट पेश होने वाला है।