शौर्य कला के गुर सीख रहे बच्चे

सरवरी में सूत्रधार कला संगम संस्था दे रही प्रशिक्षण

कुल्लू –जिला मुख्यालय  सरवरी में स्थित सूत्रधार भवन में इन दिनों सूत्रधार आधुनिक नृत्य अकादमी के अंतर्गत सूत्रधार डांसिंग डेफोडिल्स सीजन-8 कार्यशाला चली हुई है। इस कार्यशाला में चार वर्ष से लेकर 16 वर्ष की आयु के प्रशिक्षु आधुनिक नृत्य व शौर्य कला (कराटे) का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक सुरेश बौध के अतिरिक्त प्रशिक्षक वर्षा, टिवंकल वर्मा, तेजेंद्र, पल्लवी शर्मा व हरीश चंद्र के द्वारा प्राप्त कर रहे हैं। बच्चों को इस कार्यशाला में हिपहॉप, कंटेंपरेरी, सेमी क्लासिकल, फोक व बालीवुड डांस आदि नृत्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था के नाटक व आधुनिक नृत्य प्रभारी अतुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं की कला का भव्य आयोजन ग्रैंड फिनाले के रूप में दो फरवरी रविवार को देवसदन कुल्लू के सभागार में किया जाएगा, जिसमें इस कार्यशाला के दौरान बनाए गए प्रशिक्षकों के ग्रुप आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए उत्कृट प्रस्तुतियां देंगे।