श्रीआनंदपुर साहिब में 109 ने किया रक्तदान

श्रीआनंदपुर साहिब –मानवता के कल्याण और जरूरतमंदों की भलाई के लिए संत निरंकारी मिशन हमेशा प्रशंसा योग्य कार्य करता रहा है। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह ने रक्तदान करके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए निरंकारी माता सुदीक्षा की अगवाई में संगठन रक्तदान करके लोक भलाई का कार्य कर रहा है। ये शब्द पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संत निरंकारी भवन में लगाए पहले रक्तदान कैंप के मौके पर कहे। कैंप में संगठन की 21 महिलाओं सहित 109 मेंबरों ने रजिस्ट्रेशन करवाई। इस मौके पर राणा केपी सिंह ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके नूरपुर बेदी के मुखी महात्मा ताराचंद, श्रीआनंदपुर साहिब से ज्ञान प्रचारक महात्मा मेला सिंह, रूपनगर संत निरंकारी सेवादल के संचालक प्रदीप कुमार, नंगल संगत के इंचार्ज महात्मा विजय चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके डाक्टर चरणजीत सिंह एसएमओ, राणा बख्तावर सिंह ब्लड ट्रांसफ्यूजन अधिकारी की अगवाई में समूची टीम ने खूनदान के सारे प्रबंध किए।