संगड़ाह में हफ्ते से बिजली न होने पर एसडीएम ने जारी किया 133 नोटिस

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

संगड़ाह – नागरिक उपमंडल संगड़ाह के दो दर्जन गांवों में एक हफ्ते से विद्युत आपूर्ति ठप होने तथा लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के मामले में एसडीएम संगड़ाह द्वारा विद्युत बोर्ड को सीआरपीसी-133 के तहत नोटिस जारी किया गया। पब्लिक प्लेस पर न्यूसेंस के लिए अधिशाषी अभियंता को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-133 के तहत जारी उक्त नोटिस में गत आठ जनवरी से बिजली न होने से लोगों को बर्फीली ठंड से हो रही परेशानी, उठाऊ पेयजल योजनाएं बंद होने तथा लाइट से होने वाले विभिन्न कार्य ठप होने संबंधी शिकायत का जिक्र है। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दर्जन भर पंचायतों में हालांकि सब-डिवीजन ददाहू से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होती है, मगर कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह के अनुसार संगड़ाह कस्बे सहित ददाहू सब-स्टेशन से संबंधित सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता राजगढ़ के अनुसार हालांकि चाड़ना सब-स्टेशन की 33 केवी लाइन रिस्टोर हो चुकी है तथा अधिकतर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता राजगढ़ नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि चाढ़ना की 33 केवी लाइन री-स्टोर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हालांकि आईपीएच विभाग द्वारा बिना बिजली बंद पड़ी लिफ्ट स्कीम संबंधी जानकारी नहीं दी गई है, मगर पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। नागरिक उपमंडल के गांव शिवपुर, भवाही, कैथू, बोड़, सैलपाब, शिया, सांगना, सताहन, बागड़ी, गत्ताधार, भलाड़ व कजवा आदि में गुरुवार को आठ दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बंद रही। विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता राजगढ़ नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ठेकेदार के माध्यम से अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था कर लाइन ठीक की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App