संत क्यों रोए?

By: Jan 21st, 2020 12:05 am

अजय पाराशर

लेखक, धर्मशाला से हैं

एक खबरिया चैनल पर देश के महान संत तोता राम को अपने भक्तों के सामने सुबकते देख, हमारे मुंह से बरबस निकल पड़ा, ‘‘किसी संत को इस तरह पब्लिक के सामने रोना शोभा नहीं देता। इससे उनके उन शिष्यों पर क्या गुजरेगी, जिनके तारण का ठेका परम पूज्य तोता राम ने ले रखा है। ये शिष्य तो बेचारे अपना तन-मन-धन सब कुछ संत श्री तोता राम 1009 के श्री चरणों में अर्पित कर चुके हैं।’’ हमारी इकलौती धर्मपत्नी ने हमें झिड़कते हुए कहा, ‘‘क्यों इस तरह पूज्य संत का मजाक बना रहे हो? वह मुसीबत में है और आपको शिष्यों की पड़ी है।’’ हमें एकाएक ध्यान आया कि हमारी पत्नी भी विश्व संत तोता राम की प्रिय चेली है और हमारे बरामदे, ड्राइंग रूम तथा बैड रूम से लेकर किचन तथा स्टोर में भी उनके परम पूज्य गुरु जी के एलबम साइज से लेकर आदमकद मुस्कराते चित्र लगे हुए हैं। संत तोता राम का आभामंडल इतना प्रभावशाली था कि उनके चेहरे पर नजर ही नहीं टिकती थी। पता नहीं यह उनके तप का कमाल था या फोटोग्राफर की करामात थी। उनके प्रवचन रोजाना अंधकार सरीखे भक्ति चैनलों पर प्रसारित होते हैं और उनके धारा प्रवाह प्रवचनों के सभी दीवाने हैं। पंजू मोची से लेकर सूरदास मंत्री तक सभी उनके चरणों में लोटने के लिए तैयार बैठे रहते हैं। हमने पत्नी को गीता मैहता की पुस्तक ‘कर्मा कोला’ में वर्णित एक भुक्तभोगी अमरीकी महिला का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह मोक्ष के चक्कर में उस अबला को कुछ धर्मगुरुओं ने ऐसा दीक्षित किया कि उस बेचारी को कई साल पागलखाने में गुजारने पड़े और महिलाओं को ऐसे संतों से बचकर रहना चाहिए। परंतु हमारी हाजिर-जवाबी पत्नी के पास हमारे हर प्रश्न का तोड़ मौजूद रहता है, उन्होंने तुरंत उत्तर दिया, ‘‘किसी प्रौढ़ महिला को संत तोता राम से डरने की आवश्यकता नहीं। गुरु जी केवल षोडशी कन्याओं के पूजन में विश्वास रखते हैं। जब तक कोई 20 वर्ष से अधिक उम्र की कोई महिला स्वयं गुरु जी से पुत्रवती होने का आशीर्वाद नहीं लेती, गुरु जी उस पर कृपा नहीं करते।’’ पत्नी के रहस्योद्घाटन से हमारी नजर में संत की छवि और उज्ज्वल हो गई। हमने पत्नी से पूछा कि उनके गुरु जी सरकार और कानून पर इस तरह क्यों बरस रहे हैं और कभी-कभी रोते हुए भगवान से इन दोनों का बेड़ा गर्क करने की गुहार क्यों लगा रहे हैं। अपने आंसू पौंछते हुए वह बोली, ‘‘इस वक्त उनके सारे शिष्य ध्यान में डूबे होंगे और गुरु जी को इस मुसीबत से उबारने के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे और आप मुझसे फिजूल सवाल किए जा रहे हैं। फिर भी सुनिए और अपनी शंका का निवारण कीजिए। अगर कोई नेता, भू-माफिया, अफसर या रसूख वाला आदमी भूमि पर अवैध कब्जा करता है तो उसे किसी न किसी तरह लीगलाइज कर दिया जाता है। कोई बांझ महिला पुत्र की चाह में अगर किसी बच्चे का कत्ल कर देती है तो सालों उसकी तफतीश होती रहती है, पर अगर हमारे पूज्य गुरु जी की संस्था द्वारा ऐसा किए जाने पर सबको आपत्ति है। एकाएक हमारी पत्नी को ध्यान आया कि हमने संत तोता राम के नाम के साथ 1008 के स्थान पर 1009 का प्रयोग किया है। उसके पूछने पर जब हमने संदर्भ सहित व्याख्या करते हुए बताया कि सिद्ध पुरुषों के लिए पूर्णांक 9 है और मुस्टडों के लिए 10, तो पत्नी ने अपनी गुरु भक्ति का सुबूत देते हुए अपने पास पड़ा जो शीशे का गिलास हमारे चेहरे की तरफ उछाला, उसके साक्ष्य आज भी हमारे चेहरे पर चांद के धब्बों की तरह मौजूद हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App