सट्टेबाज संजीव चावला को भारत लाने का रास्ता साफ, लंदन की अदालत से मिली मंजूरी

लंदन की अदालत ने बुकी संजीव चावला के प्रत्यर्पण पर गुरुवार को फैसला सुना दिया है. वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने संजीव चावला के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. अदालत ने कहा कि हम अपील करने की अनुमति से इनकार करेंगे और हाई कोर्ट के पिछले फैसले को भी खोलने की अनुमति नहीं देंगे. सुनवाई के दौरान संजीव चावला कोर्ट में मौजूद था. गृह सचिव के हस्ताक्षर के बाद उसे 28 दिन के अंदर प्रत्यर्पित किया जाएगा. संजीव चावला साल 2000 के मैच फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल था और वांटेड था. इस स्कैंडल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का नाम भी आया था, जिनकी प्लेन दुर्घटना में मौत हो गई थी.