सड़कों की सुधारो शक्ल नालियां जरूर बनाओ

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

जिला परिषद की बैठक में अध्यक्ष ने दिए निर्देश,बिजली-पानी को लेकर भी किया मंथन

हमीरपुर –जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को जिप अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और संबंधित विभागों को शीघ्र इन पर अमल करने के निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर सड़क, बिजली, पानी समेत अन्य जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए मनरेगा शैल्फों का अनुमोदन किया गया, जिसमें लोक निर्माण मंडल टौणीदेवी, उपमंडल नादौन तथा जिला के सभी छह विकास खंडों  के अधीन पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के 13203.6 लाख रुपए  के 14 हजार 739  कार्यों का अनुमोदन किया गया। विकासात्मक मुद्दों का उल्लेख करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने डेरा परोल से रोपड़ी-कंजयांण कालेज तक सड़क व भोरंज मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी खराब वर्षा शालिकाओं की शीघ्र मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार गाहरा से चमारड़ा वाया भरैड़ लंबर संपर्क सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने तथा ग्राम पंचायत मंझेली के गांव बदेड़ा के लिए बनाई गई सड़क पर पानी की उचित  निकासी के लिए नालियों का निर्माण करने, गांव बंटेरा से पखरोल गांव तक जाने वाले सड़क के अधूरे कार्य व नालियों का शीघ्र निर्माण करने को कहा गया। इसी प्रकार कांगू से पनसाई सड़क की मरम्मत करने, पानी की उचित निकासी के लिए कलवर्ट का निर्माण करने, मैहरे से बिझड़ी वाया गारली सड़कजो जगह-जगह से उखड़ी है, की मरम्मत करने के भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों को यह भी कहा गया कि सड़कों तथा जनहित से जुड़े तमाम कार्यों का निर्माण करते समय गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान दें। अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत नाल्टी के वार्ड नंबर-चार  पटियाहू में स्थानीय लोगों के साथ विचार-विमर्श कर शीघ्र सड़क किनारे नालियों का निर्माण करने के निर्देश भी दिए। हमीरपुर मंडल के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधीन आने वाली सड़कों पर कुछ जगह लगाए गए रोड स्टड जो कि उखड़ गए हैं, उन्हें दोबारा लगाकर प्लास्टिक की केसिंग करने के लिए भी कहा गया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदू लाल चौधरी, समस्त जिला परिषद सदस्य, परियोजना अधिकारी डीआरडीए केडीएस कंवर, समस्त विकास खंड अधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App