सड़कों पर फिसलन से डलहौजी जाम

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

पर्यटक नगरी में मौसम साफ होते पाले के कारण फिसलन ने बढ़ाई ड्राइवरों की दिक्कतें

डलहौजी –पर्यटक नगरी डलहौजी में मौसम साफ होने के बाद सड़कों पर फिसलन होने से यातायात वाहन चालकों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसके साथ ही डलहौजी की वन-वे टै्रफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है।   गौर है कि डलहौजी की चर्च रोड़ और ठंडी सड़क पर धूप का कोई असर नही रहता, जिस कारण इन सड़क मार्गों पर पाले का कारण फिसलन काफी बड़ गई। सुबह सवेरे ढलानदार चर्च रोड़ पर पाले के चलते फिसलन होने से वाहन स्किड होने का भय लगा रहता है। इसके बाद अधिक्तर वाहन चालकों ने वाहनों को वन वे टै्रफिक व्यवस्था के चलते चर्च रोड़ की बजाय गांधी चौक से सुभाष चौक होते हुए ही बस स्टैंड तक ले जाना उचित समझते है, जिससे कि वन-वे टै्रफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है और सड़क के दोनों ओर वाहन आने से पुलिस कर्मचारी भी यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने का प्रयास कर रहे है। कुल मिलाकर पाला लोगों के लिए काफी मुसीबत भरा साबित हो रहा है। उधर, डलहौजी पुलिस थाना प्रभारी आशीष पठानिया का कहना है कि पाले के कारण सडकों पर फिसलन होने से कई वाहन चालक सडक के दोनों ओर वाहन ले जा रहे हैं, जबकि पुलिस कर्मचारी यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने में जुटे हुए हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App