सभी स्कूलों में ड्रग फोर्स कमेटी जरूरी

By: Jan 24th, 2020 12:16 am

जिला प्रशासन ने निजी व सरकारी स्कूलों में गठन के दिए थे निर्देश

शिमला –नशे का बढ़ता प्रकोप देखकर अब जिला प्रशासन एक बार फिर से हरकत में आ गया है। शिमला शहर में नए सत्र से स्कूल व कालेज खुलने से पहले प्रबंधन को आदेश जारी हो चुके हैं। इन आदेशों में स्कूल प्रधानाचार्यों को नए सत्र से जिन स्कूलों में ड्रग फोर्स कमेटी का गठन नहीं हुआ है, वहां पर इसकी व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके साथ ही यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि स्कूल के आसपास जितने भी नशा कारोबारी हैं, उन्हें भी वहां से हटने को कहा जाए, अगर इस तरह के आदेश नशे का कारोबार करने वाले नहीं मानते हैं, तो जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाने को कहा गया है। बता दें कि स्कूल खुलने के बाद ही जिला प्रशासन की टीम फील्ड में जाएंगी, इसके साथ कितने स्कूलों ने ड्रग फोर्स कमेटी का चयन किया है, इस पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगी। शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला ने इस बाबत कड़े आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि जो इन आदेशों की अवहेलना करेगा, उन्हें कारण बताओ नोटिस तक जारी किए जाएंगे। खास बात यह है कि सरकारी व निजी स्कूलों में एक माह तक चले नशा उन्मूलन कार्यक्रम के क्या रिजल्ट रहे, इसको लेकर भी जिला प्रशासन अपडेट लेगा। शहर में नशा उन्मूलन कार्यक्रम से कितना फायदा छात्रों को मिला, वहीं कितने छात्रों ने नशे को गुड बाय किया है, इस बाबत भी प्रशासन को जानकारी देनी होगी। खास बात यह है कि ड्रग फोर्स कमेटी स्कूलों के लिए बेहद जरूरी है। जानकारी के अनुसार शिमला के दर्जनों सरकारी व निजी स्कूलों ने ड्रग फोर्स कमेटी का गठन नहीं किया है, जिससे स्कूल समय में छात्रों में नशे की बढ़ रही प्रवृति को दूर करने में शिक्षण संस्थान सहयोग नहीं कर रहे हैं। पिछले वर्ष ये आदेश शिक्षण संस्थानों को जारी किए गए थे, लेकिन अभी भी शहर के निजी व सरकारी स्कूलों ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का सहयोग नहीं दिया है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने भी इस बारे में कई बार स्कूल व कालेजों को रिमाइंडर जारी किया है। अब जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग भी ड्रग फोर्स कमेटी का गठन न करने वाले शिक्षण संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा। गौर है कि ड्रग फोर्स कमेटी का गठन इस मकसद से स्कूलों में किए जाने का फैसला लिया था, ताकि नशे की गिरफ्त में पड़े छात्रों की काउंसिलिंग की जा सके। इसके साथ ही छात्रों को यह बताया जा सके कि वे नशे में पढ़कर अपने भविष्य को खराब कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले साल जब ड्रग फोर्स कमेटी का गठन किया था, तो नशे में पढ़  रहे छात्रों को आईडेंटीफाई करने को भी कहा था। वहीं, ऐसे छात्रों की पहचान कर उनके अभिभावकों के साथ भी काउंसिलिंग करने को लेकर आदेश जारी किए गए थे। फिलहाल ये सभी आदेश शहर के स्कूलों में पूरे नहीं हुए हैं। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने स्कूल खुलते ही ड्रग फोर्स कमेटी का गठन करने के आदेश जारी किए हैं।

नशे के बारे में नोटिस बोर्ड पर लगाना जरूरी

जिला के सरकारी व निजी स्कूलों को ये भी आदेश जारी किए गए हैं कि वे नशे से संबधित नोटिस बोर्ड पर भी चेतावनी डालें। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे कैंपस के अलावा गेट के बाहर भी लगाया जाएं। जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि नशा करने वाले छात्रों की पहचान कर उन्हें बिना सार्वजनिक किए काउंसिलिंग की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App