सरकारी राशन की दुकानों में सर्वर हांफा

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

हमीरपुर –सरकारी राशन की दुकानों में एक बार फिर सर्वर हांफ गया है। सर्वर हांफने का कारण कनेक्टिविटी में आई दिक्कतें बताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से हालात ऐसे ही बने हुए हैं। आलम यह है कई डिपो में दिन भर में सिर्फ पांच से छह उपभोक्ताओं को ही राशन मिल पाया है। राशन लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही है, लेकिन शाम तक नंबर नहीं पड़ रहा। बाद में लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। शुक्रवार को भी कई राशन की दुकानों पर यही नजारा देखने को मिला। यहां पर बायोमीट्रिक मशीनें हांफ गईं। कनेक्टिविटी के आभाव में लोगों को राशन आबंटित नहीं किया जा सका। हालांकि सभी सरकारी राशन की दुकानों में राशन की सप्लाई कर दी गई है। अब सिर्फ राशन का आबंंटन उपभोक्ताओं में किया जाना है। कनेक्टिविटी न होने के कारण राशन का वितरण नहीं किया जा रहा। ऐसे में उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं। दिन भर इंतजार के बाद भी यह बैरंग घर लौट रहे हैं। बता दें कि अब बायोमीट्रिक के माध्यम से ही उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जाता है। फिंगर प्रिंट लगाने के बाद ही ऑनलाइन राशन का पूरा रिकार्ड उपलब्ध हो जाता है। उपभोक्ताओं को मिलने वाली राशन की मात्रा भी पता चल जाता है। ऐसे में राशन वितरण का ऑनलाइन रिकार्ड रहता है, लेकिन यह वितरण प्रणाली उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गई है। वर्तमान में हालात ऐसे बने हुए हैं कि कुछ दिनों से राशन डिपो में राशन का की सप्लाई तो पहंुच गई है, लेकिन सर्वर ने मुसीबत खड़ी कर रखी है। जिला भर में ऐसी ही दिक्कत बताई जा रही है। शुक्रवार को भी कई राशन की दुकानों में उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाया। दिन भर में कुछेक को ही राशन आवंटित किया जा सका। सर्वर में आई दिक्कत डिपो संचालकों के लिए भी सिरदर्द बनी हुई है। एक ही उपभोक्ता को राशन देने के लिए उन्हें कई बार प्रयास करने पड़ रहे हैं। ऐसे में लोग भी बायोमीट्रिक कार्यशैली को ही कोस रहे हैं। उपभोक्ताओं ने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि राशन आबंटन में आई दिक्कत को जल्द ठीक किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App