सरकार खराब सीसीटीवी तो ठीक करवा दो

इंटक ने कर्मचारी वर्ग की मांगों को लेकर महासंघ संुदरनगर इकाई के साथ की बैठक

सुंदरनगर –हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक ने निगम प्रबंधन पर कर्मचारी वर्ग की मांगों को लेकर महासंघ की संुदरनगर इकाई की बैठक आयोजित की। जिसमें निगम कर्मचारी वर्ग की मांगों को लेकर चर्चा की गई और आगामी कार्य योजना तय की गई। इस अवसर पर संुदरनगर बस अड्डे की समस्याओं को लेकर संुदरनगर क्षेत्रीय प्रबंधक को भी मांग पत्र सौंपा गया है। महासंघ सुंदरनगर इकाई के महासचिव धनीराम ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि टीएमपी वर्कर के पद नाम बदलकर परिचालक करने और इस वर्ग की वेतन वृद्धि, तीन साल पूरा कर चुके बसें धोने वाले अनुबंध कर्मियों को नियमित नहीं किया जा रहा और न ही वर्कशॉप में रिक्त विभिन्न पद भरने की कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में बस अड्डा हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर में नाइट ओवरटाइम नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए। हर तीन महीने के बाद चालक परिचालकों के साप्ताहिक व आकस्मिक अवकाश की जानकारी नोटिस बोर्ड पर दी जाए। महीने में एक दो बार आपात हालत में चालक परिचालक दोपहर के बाद की छुट्टी को साप्ताहिक अवकाश में न काटा जाए। बस अड्डा परिसर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे ठीक करने, कर्मचारियों के लिए शौचालय बनाने, बसों में जैक, रॉड, पाना फर्स्ट एड बॉक्स आदि का उचित प्रबंध करने, अन्य कार्यों पर लगाए निगम के कर्मचारियों को हटाने, बस अड्डे में कुल्लू मंडी बस अड्डे की तरह सुंदरनगर बस अड्डे में भी स्थायी पुलिस चौकी  बनाए जाने की मांग सहित दो दर्जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत कुमार, प्रधान संजीव कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान अनिल खान, उपप्रधान अनिल कुमार, नरेश कुमार ,संजीव कुमार, चेतराम नायक गुल नवाज, सरदारी लाल और यादविंद्र अश्वनी कुमार, नरेश कुमार भी उपस्थित रहे।