सरकार नहीं, संगठन तय करेगा मुखिया

By: Jan 10th, 2020 12:01 am

अगले फैसले तक ठाकुर ही करते रहेंगे महासंघ का नेतृत्व

बिलासपुर – एनआर ठाकुर के राजपत्रित अधिकारी बनने के बाद कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि वह महासंघ में नहीं रह सकते हैं। इस तरह के फैसले फैडरल हाउस में लिए जाते हैं। महासंघ का मुखिया कौन होगा, इसका फैसला सरकार नहीं, बल्कि संगठन खुद करेगा। लिहाजा महासंघ के अगले फैसले तक एनआर ठाकुर ही संगठन का नेतृत्व करते रहेंगे। गुरुवार को बिलासपुर में विद्युत बोर्ड के विश्राम गृह में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एनआर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। एक अन्य फैसले में एनआर ठाकुर को आनन-फानन में उनके पद से भारमुक्त करने के लिए मंडी के सीएमओ की कड़ी निंदा की गई। कहा गया कि उन्होंने कायदे-कानूनों की अवहेलना करते हुए इस मामले में अत्याधिक जल्दबाजी दिखाई। लिहाजा इस मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनके वादे की याद दिलाई है। महासंघ का कहना है कि सीएम ने जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में बैठक बुलाने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हो पाई है। पिछले दो वर्षों से जेसीसी की बैठक न होने से कर्मचारियों की कई समस्याएं व मांगें अधर में लटकी हुई हैं। इससे उनमें गहरा रोष है। बेहतर होगा कि जेसीसी की बैठक जल्द बुलाकर कर्मचारियों की नाराजगी दूर की जाए। इस अवसर पर बैठक में महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर, महासचिव गोपाल, उपाध्यक्ष अरविंद मोदगिल व सचिव जेके ठाकुर समेत कई जिला इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App