सरकार में बैठे लोग कर रहे हैं मनमानी : अखिलेश

By: Jan 12th, 2020 5:30 pm

इटावा –  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग मनमानी कर रहे हैं और हक मांगने वालों को पीटा जाता है । सैफई से एटा जाते समय रविवार को अपने आवास पर जिलों से पहुंचे कार्यकताओं की समस्याएं सुनते हुए श्री यादव ने इस बात पर हैरानी जतायी कि प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री हों या फिर अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, इसकी कीमत आज सूबे की जनता को चुकानी पड रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे अभी से 2022 में पार्टी की सरकार बनवाने के लिये कमर कस ले और इस बार किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने किसानों की आय दो गुनी करने का ख्वाब दिखाने के बाद उनका वोट तो ले लिया और उन्हें बदले में क्या मिला । उन्होंने कहा कि अन्ना गोवंश फसलों को चट कर रहे हैं और अगर वह फसल बचाने के लिए वहां कटीले तार लगाती है तो पुलिस उनकी पिटाई करती है। क्या यही रामराज है। उन्होंने कहा कि देश के सामने ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लाया गया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे केवल झूठी घोषणायें करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। इन नेताओं की असलियत अब जनता जान चुकी है और इसीलिये इस तरह के मुद्दे जनता के सामने लाये जा रहे हैं ताकि फिर से देश व प्रदेश के लोगों को बेबकूफ बनाकर उसका वोट हासिल कर लिया जाये। इस मौके पर सोबरन सिंह यादव विधायक करहल,सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,पूर्व पालिका चेयरमैन फुरकान अहमद, शिवराम सिंह यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी नेता मंडी,डा.पुष्कर यादव,अभिषेक यादव भरथना,अनिरुद्ध यादव सहित आसपास के जिलों के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App