सरसों-रिफाइंड तेल सस्ता

नई दिल्ली –वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनमें मिश्रित रुख देखा गया। इस दौरान चुनिंदा दाल दलहन की कीमतों में घटबढ़ देखा गया। चीनी, गेहूं और आटा में जहां नरमी देखा गया वहीं गुड़ और चावल में तेजी रही। स्थानीय बाजार में आलोच्य सप्ताह के दौरान आवक और उठाव में संतुलन रहने से मूंगफली तेल, पाम ऑयल और वनस्पति में टिकाव रहा, जबकि सरसों तेल 172 रुपए और सोया रिफाइंड 74 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया। इस दौरान सूरजमुखी तेल 526 रुपए प्रति क्विंटल चढ़ गया। सप्ताहांत पर सरसों तेल 11575 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 13919 रुपए, सूरजमुखी 11355 रुपए, सोया रिफाइंड 11355 रुपए, पाम ऑयल 10259 रुपए और वनस्पति 10056 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चना और उड़द में टिकाव रहा। मसूर दाल के दाम 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़े।