सरू में शिक्षकों को पढ़ाने के टिप्स

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान जिला परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने बांटी जानकारी

चंबा –जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों हेतु पाठ्यक्रम अनुकूलन विषय पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों को विभिन्न अक्षमताओं वाले बच्चों को विशेष तरीकों से पढ़ाने के बारे में बताया गया। मंगलवार को शीतल ठाकुर ने मानसिक रूप से अक्षम बच्चों को शिक्षण अधिगम प्रक्रियि में कठिनाई को दूर करने हेतु सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि विशेष शिक्षण सहायक सामग्री ऐसे बच्चों को पढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकती है। डा. राजेश सहगल ने ऐसे बच्चों को पढ़ाने के तरीकों पर विशेष चर्चा की। संदीप शर्मा ने मुख्य अक्षमताओं के कारणों एवं उनके निदान के बारे में बताया।  इस अवसर पर डा. नागेश शर्मा ने बताया कि किस प्रकार शारीरिक अक्षमताओं में फिजियोथैरेपी चलन बाधित बच्चों के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऐसे बच्चों की थैरेपी का प्रेक्टिकल करके भी बताया। प्रशिक्षण में आए शिक्षकों ने विशेष बच्चों में जाकर उन्हें अध्ययन करा रहे शिक्षकों के साथ भी वार्तालाप कर ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर डिंपल विशेष शिक्षिका श्रव्य बाधित वर्ग ने साइन लैंग्वेज द्वारा पाठक्रम, शिक्षण विधि एवं इस विधि से विशेष बच्चों को आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर समन्वयक डा. कविता बिजलवान सहित जिला चंबा के विभिन्न शिक्षा खंड के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय से आए 38 शिक्षकों ने भाग लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App