सरोल में 30 महीने में तैयार भवन का पहला चरण

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

चंबा मेडिकल कालेज और नेशनल बिल्डिंगस कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमओयू पर बोले विधानसभा उपाध्यक्ष

चंबा –विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा के सरोल में निर्मित होेने वाले भवन का पहला चरण 30 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात गुरुवार को मेडिकल कालेज के दरबार हाल में चंबा मेडिकल कालेज और नेशनल बिल्डिंगस कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के मध्य हुए 319.53 करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित करने के आयोजन मौके पर अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 200 बिस्तरों की क्षमता वाला मेडिकल कालेज अस्पताल, हास्टल ब्लाक, आवास कचरा इंसीनरेटर ब्लाक और उसमें स्थापित होने वाले उपकरण शामिल रहेंगे। 319.53 करोड़ के इस एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर पीके पुरी और नेशनल बिल्डिंगस कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की तरफ से वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक डीडीएस श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए।  उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कालेज के भवन के निर्माण के प्रति केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध थी और आज नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के साथ हुए एमओयू से अब मेडिकल कालेज भवन के निर्माण की प्रक्त्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड केंद्र सरकार का एक प्रतिष्ठित उपक्त्रम है जो बिलासपुर स्थित एम्स और आईआईटी मंडी के निर्माण कार्यों में भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि चंबा मेडिकल कालेज में और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती होगी, जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष योगराज शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर,  एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, मेडिकल कालेज चंबा की अतिरिक्त निदेशक दीप्ति मंढोत्रा, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राम कमल, रोगी कल्याण समिति के सदस्य जसवीर नागपाल, दिनेश शर्मा व सीमा कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड पवन शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच के अलावा अन्य विभागों और मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App