सर्वर डाउन, बिना राशन लौट रहे उपभोक्ता

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

सरकाघाट –सरकाघाट में सस्ते राशन की दुकानों में पिछले एक सप्ताह से  सर्वर डाउन होने से जहां सेल्जमैन परेशान हैं, वहीं उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 1300 राशन कार्डधारक एक ही डिपो पर निर्भर हैं। सेल्जमैन अपने मोबाइल से हॉट स्पॉट ऑन कर जैसे-तैसे राशन वितरित कर रहा है, अगर सेलमैन हॉट स्पॉट ऑन न करे और सरकारी सर्वर पर निर्भर रहे तो किसी को राशन नहीं मिल सकता है। एक डिपो पर अत्यधिक राशन कार्डधारक होने व नेटवर्क न होने के चलते कई बार राशन कार्डधारकों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है। इसके चलते क्षेत्र के सहकारी डिपो में किसी भी राशन कार्डधारक को राशन लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर डाउन होने पर महिलाएं डिपो पर सुबह से लेकर दोपहर तक इसी उम्मीद में बैठी रहीं कि शायद नेटवर्क अभी नहीं तो बाद में चल पड़ेगा, लेकिन पूरा दिन नेटवर्क न चलने से महिलाओं को आखिर में खाली हाथ ही घर वापस लौटना पड़ता है।  सरकाघाट नगर विकास समिति के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, राम प्रकाश, ज्ञान चंद, देवी चंद, रूपलाल भारद्वाज, रमेश चंद, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार आदि ने विभाग से मांग की है कि अगर किसी कारणवश नेटवर्क डाउन रहता है तो वहां  डिपोधारकों को मैनुअल ही राशन देने का अधिकार दिया जाना चाहिए, ताकि राशन कार्डधारकों को दो-तीन दिन इंतजार करने के बाद खाली हाथ घर वापस न लौटना पड़े। दि सरकाघाट सहकारी समिति के सस्ते राशन की दुकान के सेल्जमैन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सर्वर डाउन चल रहा है। इस बारे में आलाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App