सर्वर हुआ गुल…राशन को तरसे लोग

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

बरठीं –घुमारवीं क्षेत्र के गाहर, दधोल, बाड़ी, गतवाड़ व देहलवीं  सहित अन्य दर्जनों डिपुओं पर प्वाइंट ऑफ  सैल मशीनों में सर्वर कनेक्टिविटी न होने से सेल्जमैन की समस्या को बढ़ गई है। मशीनें खड़ी होने के चलते उपभोक्ता प्रतिदिन डिपुओं के चक्कर लगाकर तंग हो चुके हैं,  जिस वजह से डिपुओं पर तैनात सेल्जमैन को भी खरी खोटी सुनने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उपभोक्ता प्यारे लाल, रमेश चंद, सरस्वती प्रसाद, माया देवी, फूलां देवी, सत्या देवी, कांता देवी, गोमती देवी, सुषमा देवी, तारा देवी, हेमा देवी, सीमा देवी, कौशल्या देवी, बबली देवी, विमला देवी, ब्रह्मी देवी, आशा देवी, प्रोमिला देवी, मीरा देवी व कृष्णी देवी सहित अन्य उपभाक्ताओं ने बताया कि वे पिछले दो-तीन दिनों से डिपुओं पर लगातार आ रहे हैं, लेकिन मशीन न चलने के कारण उन्हें खाली हाथ वापस घरों को लौटना पड़ रहा है। मशीन से बड़ी मुश्किल से दो से चार उपभोक्ताओं को ही राशन मिल रहा है, जबकि अन्य लोग घंटों तक मुंह खड़े रहते हैं। उन्होंने बताया कि राशन कार्डों का ढे़र टेबल पर लगा रहता है। उन्होंने बताया कि समस्या चाहे कहीं से भी हो, लेकिन विभाग व सरकार को चाहिए कि उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबधित विभाग व सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही उक्त समस्या का समाधान किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार डिपुओं के चक्कर न लगाने पडे़। उधर खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक  शिवराम ने बताया कि मशीन पूरी तरह से ठप नहीं हो सकती, लेकिन पोरटेबिलिटी के चलते इस तरह की मशीन हैंग होने की  समस्या उनके ध्यान में आ रही हैं, जिसके लिए विभाग निरंतर प्रसासरत है तथा उनके इंस्पेक्टर स्वयं मौके पर जाकर या फिर पोरटेबिलिटी को थोडे समय के लिए बंद करके फिर से उसे खोलकर मशीन हैंग की समस्या का निदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App