साइंस ओलंपियाड में छाया दि मैग्नेट स्कूल

नेशनल साइंस ओलंपियाड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

संतोषगढ़-नेशनल साइंस ओलंपियाड द्वारा आयोजित साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता में दि मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्र-छात्राओं ने मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा प्रथम की मानवी ठाकुर, रिशिका, अजय ठाकुर, प्रिया वर्मा, कक्षा दूसरी के अदविक पवार, कक्षा तीसरी की शगुन, कक्षा चौथी के विहान ठाकुर, कक्षा पांचवीं की प्रतिज्ञा, कक्षा छठीं की स्वेता कुमारी, कक्षा सातवीं की कृतिका सिंह, कक्षा आठवीं के शुभम राणा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। कक्षा प्रथम के अरमान, कक्षा सातवीं की तनिष्का शर्मा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। कक्षा प्रथम के आरयन पठानियां और कक्षा सातवीं की कोमल ने ब्रांज मेडल हासिल किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण चौहान ने बताया कि 11 गोल्ड, दो सिल्वर तथा दो ब्रांज सहित कुल 15 मेडल प्राप्त हुए एवं बाकी सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण चौहान व स्कूल निदेशक अजीत सिंह ने सभी छात्रों को इसी तरह आगे बढ़ने तथा जीतने के लिए प्रेरित किया।