साइंस प्रतियोगिता में छाया डीएवी अंबोटा

By: Jan 25th, 2020 12:23 am

गगरेट-राजकीय उच्च विद्यालय लोहारली में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबोटा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर जीत का डंका बजाया है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में डीएवी स्कूल के विद्यार्थी ही छाए रहे और कई स्पर्धाओं में इन विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में स्कूल के कुछ अठारह विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैथ्स ओलंपियाड में नवमीं व दसवीं कक्षा वर्ग में अंजुमन ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया तो ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा वर्ग में कशिश प्रथम स्थान पर रही। छठीं से आठवीं कक्षा वर्ग में आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के छठीं कक्षा से आठवीं कक्षा वर्ग में अनिरुद्ध व सृजन ने प्रथम स्थान, नवमीं व दसवीं कक्षा वर्ग में राधिका व अंकिता ने प्रथम स्थान, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा वर्ग में दुष्यंत व श्रेया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में नवमीं कक्षा की अर्चिता चावला ने प्रथम स्थान, पेंटिंग में दसवीं कक्षा की मुस्कान बंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य नमित शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत मायने नहीं रखती बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ज्ञान संवर्द्धन के साथ विद्यार्थियों के आत्म विश्वास में भी वृद्धि होती है। वे भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि अपने खाली समय में पुस्तकें पढ़ कर अपने समय का सद्पयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App