साइकिल रैली में जोश

By: Jan 19th, 2020 12:23 am

एएसपी राज कुमार चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की रैली

कुल्लू – नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत शनिवार को रथ मैदान से टिकरा वाउड़ी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छह किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाली गई। जिला के विभिन्न खंडों में वॉक ए थॉन कार्यक्रम विभिन्न युवक मंडलों के साथ आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में कुल्लू के प्रसिद्ध साइकिलिस्ट हरि ठाकुर ने रैली में भाग लिया। हरि द्वारा कुल्लू से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा की गई है। एएसपी राज कुमार चंदेल ने इस दौरान लोगों से ओवर स्पीड, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेल्मेट, बिना सीट बैल्ट, ओवर लोडिंग, बिना लाइसेंस, प्रदूषण न फैलाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने की भी अपील की। जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे भारत वर्ष में विभिन्न युवक मंडलों के साथ यह साइकिल रैली करवाई गई है। फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत यह साइकिल रैली कुल्लू में भी करवाई गई और कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला पुलिस और कार्यक्रम में आए हुए राइडरों का धन्यवाद किया। साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र और मेडल भी भेंट किए गए। ओम दुर्गा युवक मंडल नरोगी ने भी वॉक ए थॉन मैराथन युवक मंडल द्वारा करवाई गई। साइकिल रैली के अवसर पर सुनील गौरपा, जेहर शाघड़ी स्पोर्ट्स युवक मंडल के प्रधान पूर्ण चंद, महिला मंडल के प्रधान अनिता, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ममता, चंपा, धर्मेंद्र, राकेश कुमार कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App