सानिया की कोर्ट पर शानदार वापसी, होबार्ट में बनीं चैंपियन

By: Jan 18th, 2020 1:59 pm

 

 

Sania Mirzaअनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुये शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया।सानिया ने अपनी जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ महिला युगल फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय शुआई पेंग तथा शुआई झांग की जोड़ी को एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-4 से लगातार सेटों में हराकर खिताब अपने नाम कर लियाभारतीय टेनिस खिलाड़ी ने लगभग दो वर्ष के ब्रेक के बाद कोर्ट पर वापसी की है और अपने करियर के दूसरे चरण की शानदार शुरूआत करते हुये उन्होंने होबार्ट में खिताब जीत लिया। अपने बेटे इजहान के जन्म के बाद यह सानिया का पहला खिताब भी है।33 वर्षीय सानिया का यह 42वां डब्ल्यूटीए युगल खिताब भी है। उन्होंने आखिरी बार 2017 में ब्रिसबेन इंटरनेशनल में अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के साथ खिताब जीता था। वह वर्ष 2018 और 2019 के डब्ल्यूटीए सत्र में खेलने नहीं उतरीं थीं।सानिया-नादिया ने फाइनल में बढ़िया शुरूआत करते हुये चीनी जोड़ी की पहले ही गेम में सर्विस ब्रेक कर दी, लेकिन अगले गेम में दूसरा सर्व गंवाया। दोनों टीमों ने फिर 4-4 की बराबरी के बाद 40 ऑल तक एक बराबरी संघर्ष किया। भारतीय-यूक्रेनियनाई जोड़ी को फिर जल्द ब्रेक मिला और 10वें गेम में आराम से उन्होंने सेट जीत लिया।दूसरे सेट में सानिया-नादिया ने चीनी जोड़ी की सर्विस ब्रेक कर दी और शुरूआती बढ़त कायम की। वहीं चीनी जोड़ी ने कई भूलें कीं और विपक्षी जोड़ी की सर्विस ब्रेक की। आठवें गेम में विपक्षियों ने फिर भारतीय-यूक्रेनियाई टीम की सर्विस ब्रेक की लेकिन सानिया-नादिया नौंवें गेम में पेंग-झांग की सर्विस ब्रेक की और अगले गेम में सर्विस का मौका हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App