साहब गायब, कुर्सियां सेंक रहीं हीटर

By: Jan 22nd, 2020 12:24 am

विकास खंड बिझड़ी कार्यालय में पेश आया वाकया, सरकारी सुविधाओं की उड़ाई  जा रहीं धज्जियां

बिझड़ी-सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं का किस कद्र दुरूपयोग होता है, उसे तस्वीरों के माध्यम से समझा जा सकता है। मामला विकास खंड बिझड़ी कार्यालय का है, जहां कमरे में हीटर बिना कर्मचारियों के ही जलते नजर आए। हालांकि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक कमरा छोड़ने से पहले हीटर व पंखे आदि को बंद करना अनिवार्य है, लेकिन लगता है कि इन दिशा निर्देशों का पालन करना कुछ कर्मचारी अपनी तौहीन समझते हैं। खंड कार्यालय बिझड़ी में जब मुआयना किया गया तो कुछ कमरों में बिजली से चलने वाले हीटर टेबल के नीचे जलते नजर आए। हालांकि इन कमरों में उस वक्त कोई भी कर्मचारी हीटर सेंकता नजर नहीं आया। ऐसे में सवाल यह है कि सरकारी कार्यालयों में इस तरह से बिजली की बर्बादी क्यों की जा रही है। अगर घरों की बात की जाए तो कमरों से निकलने से पहले पंखा, हीटर, टीवी या अन्य विद्युत उपकरण एकदम बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन शायद कर्मचारियों का मानना है कि जितना मर्जी बिजली का दुरुपयोग कर लें, पैसा तो सरकार के खाते से ही जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App