साहू में जनमंच की तैयारियां पूरी

By: Jan 4th, 2020 12:20 am

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जानेंगे जनता का दर्द

चंबा –सदर हलके के साहू में पांच जनवरी को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। चंबा के एसडीएम शुभम प्रताप सिंह ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम का आयोजन साहू स्थित वन विश्राम गृह के प्रांगण में किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। इस मौके पर चंबा के विधायक पवन नैयर भी मौजूद रहेंगे। जनमंच कार्यक्रम में चंबा और मैहला विकास खंडों की साहू, प्रोथा, रजिंडू, सराहन, बरौर, प्लयूर, सुंगल, अठर्लुइं, कीड़ी, गुराड़, सिल्लाघराट  और जडेरा पंचायतों को शामिल किया गया है।  जनमंच कार्यम के प्रबंधों को लेकर शुभम प्रताप सिंह ने बताया कि इस जनमंच कार्यम के दौरान लोगों को हिमाचल प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य राजस्व प्रमाण पत्र मुहैया करने के अलावा उन्हें विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टालों के माध्यम से भी उपयोगी जानकारी मिलेगी।  इस दौरान लोग अपना आधार पंजीकरण भी करवा सकते हैं। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का समाधान करेंगे। जनमंच स्थल पर विभिन्न विभागों के 18 प्रदर्शनी स्टाल स्थापित किए जाएंगे, जिनमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के स्टाल भी शामिल होंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App