सिब्बल ने सीएए पर पंजाब सरकार को दिखाया आईना

By: Jan 21st, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को देश के सभी राज्यों को लागू करना अनिवार्य बता कर पंजाब की कैप्टन अमरेंदर सिंह सरकार के इसके विरोध में विधानसभा में पारित प्रस्ताव को असंवैधानिक करार दे दिया है। श्री चुघ ने जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि खुद उनकी पार्टी सीएए का विरोध कर रही है और इसके शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने इसे वापस लेने की मांग की है।  भाजपा नेता ने कहा कि सीएए संसद में पारित किया गया कानून है तथा कोई भी राज्य इसे लागू नहीं करने से इनकार नहीं कर सकता और साथ ही यह असंवैधानिक भी होगा। उन्होंने कहा कि सीएए राज्य का नहीं, बल्कि केंद्रीय सूची का विषय है। यही कारण है कि राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को इसे संविधान के अनुच्छेद 254 के तहत लागू करना अनिवार्य है और इनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएए देश के किसी नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है। उन्होंने पंजाब की कैप्टन अमरेंदर सरकार द्वारा विधानसभा में सीएए के विरोध में पारित प्रस्ताव को असंवैधानिक करार देते हुए इसे राज्य की जनता की भावनाओं पर कुठाराघात करने का घिनौना प्रयास बताया और राज्यपाल बीपी. सिंह बदनौर से इस पर विचार न कर राज्य सरकार को संविधान के अनुच्छेद 254 के इसे लागू करने के निर्देश जारी कर संविधान की मर्यादा का संरक्षण करने की मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App