सिल्ट ने रोका बैरीदड़ोलां घाट का सफर, लोग तंग

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

गोबिंदसागर का जलस्तर गिरने से रास्ते में फिसलन बढ़ी; कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जल्द मांगा समाधान

घुमारवीं –बिलासपुर में गोबिंदसागर का जलस्तर कम होने से घाट दलदल में तबदील हो गए हैं। घाटों को जाने वाले रास्तों पर फिसलन बढ़ने से इस पर पैदल चलना जोखिम से भरा हो गया है। बैरीदड़ोला घाट के रास्ते पर दलदल बढ़ गई है। इससे झील के उस पार की 15 पंचायतों के लोगों व स्कूली बच्चों को जिला मुख्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। यहां से गुजरने वाले लोगों को हल्की सी चूक कभी भी भारी पड़ सकती है। गोबिंदसागर झील का जलस्तर कम होने से बिलासपुर शहर के उस पार बैरी दड़ोला घाट से जिला मुख्यालय जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घाट से स्कूली बच्चे नौकरी पेशा लोग व अन्य कार्य करने के लिए जाने वाली लोगों को घाट को जाने वाले रास्ते में दलदल अधिक मात्रा में आ जाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सीताराम शर्मा, संतोष धीमान, कैप्टन हुकम सिंह, रणजीत सिंह, तारा चंदेल, सुखदेव, सतीश राणा, सचिन व प्रेमलाल सहित अन्यों का कहना है कि सतलुज नदी का जलस्तर कम होने से घाट पर जाना मुश्किल हो रहा है। मोटरबोट तक पहुंचना खतरे से खाली नहीं है। लोगों को दलदल भरे रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने अंदेशा जताया कि रास्ते में फिसलन अधिक होने पर यहां पर कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। लिहाजा, समस्या का समाधान शीघ्र होना जरूरी है। लोगों ने बताया कि गोबिंदसागर झील का जलस्तर पिछले कई दिनों से कम हो रहा है। लेकिन, समस्या से निजात दिलाने के लिए संबंधित विभाग कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। लोगों को दलदल भरे रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा है। इससे उनके जूते व कपड़े खराब हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब भी यहां पर बारिश होती है, तो रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है। इसमें फिसलन अधिक बढ़ जाती है तथा कई लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। वहीं, बिलासपुर जिला के गोबिंदसागर झील में इन दिनों पानी का स्तर कम हो रहा है। बिलासपुर शहर के उस पार घुमारवीं तथा झंडूता चुनाव क्षेत्र के कई गांव बसे हुए हैं।गोबिंदसागर झील के पार बसी पंचायतों के हजारों लोग जिला मुख्यालय बिलासपुर आते हैं। इनमें बिलासपुर कालेज, स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले बच्चों सहित  नौकरी  तथा रोजमर्रा के कार्यों के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग मोटरबोट से सफर करते हैं। इन पंचायतों के गांवों के लोगों को मोटरबोट से झील का सफर चंद मिनटों में तय हो जाता है। जबकि सड़क से जिला मुख्यालय तक पहुंचने का सफर कई किलोमीटर घूमकर घंटों में तय होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App