सीएए पर लोगों को भड़का रहा विपक्ष

By: Jan 23rd, 2020 12:02 am

नंगल में भाजपा ने जताई नाराजगी, 26 को नागरिकता संशोधन कानून पर निकालेंगे रैली

नंगल – भारतीय जनता पार्टी नंगल मंडल की एक अहम बैठक मंडल के अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें जिला मुख्यालय रूपनगर में 26 जनवरी को सीएए के समर्थन में होने वाली तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिसा लेने का सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया। बैठक के उपरांत राजेश चौधरी ने कहा कि रूपनगर में सीएए के समर्थन में आयोजित होने वाली इस तिरंगा यात्रा में 250 से भी अधिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां देशवासियों खासकर मुसलमानों को इस कानून के खिलाफ भड़काने में लगी हुई है, जबकि उक्त कानून से किसी की नागरिकता छीनने का सवाल ही नहीं है बल्कि इस कानून से पाकिस्तान, बंगलादेश व अफगानिस्तान जैसे देशों में उत्पीड़न का शिकार होने वाले हिंदू, सिक्ख, इसाई पारसी समुदाय के लोगों को नागरिकता देने की बात है। जब पाकिस्तान बना तब हिंदू, सिक्ख व जैन समुदाय की अबादी 20 प्रतिशत थी जो कि घटकर मात्र दो प्रतिशत रह गई है क्योंकि वहां इन समुदाय के लोगों से भेदभाव होता है और इन देशों से आए हिंदू, सिक्ख, इसाई व जैन समुदाय जो शरणार्थी शिविरों में रहने को मजबूर है और जिन्हें मतदान का अधिकार भारत में नही है उन्हें नागरिकता देकर देश का निवासी बनाया जाएगा। वह पार्टी के वफादार सिपाही है और अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने को कहेगी तो चुनाव लड़ेंगे और अगर चुनाव लड़वाने का आदेश देंगे तो वह प्रत्याशियों के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। अगर मेरा वार्ड जनरल रहा तो मैं दावे के साथ कहता हूं कि अगर वार्ड से विधानसभा अध्यक्ष भी मुकाबले में आ जाएं तो वह जीत नहीं पाएंगे। जब नंगल कौंसिल के सत्ता पर अकाली-भजपा गठबंधन राज करता था तब राणा उसे पेवरों वाली सरकार बुलाते थे क्या आज के पेवर जेवर बन गए है। इस मौके पर चंद्र, डा. इश्वर, तुलसी, मदन, सुशील, रणजीत, महेश, तिलक, एडवोकेट राकेश , अनिल, विनोद, हरमनप्रीत, अश्वनी, भुपिंद्र, नरेश, अमित, कनब, मनु, रमेश, हरविंदर आदि भी उपस्थित रहे।

धूमधाम से मनाएंगे गणतंत्रता दिवस                             

पूर्व लोक सभा सदस्य प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा की कोठी में गणतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि इस अवसर पर पंजाब भाजपा के सचिव डा. परमिंदर शर्मा व जिला अध्यक्ष जतिंदर सिंह अठवाल भी विशेष तौर पर पधारेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App