सीएम विंडो बनी लोगों के लिए जी का जंजाल

By: Jan 29th, 2020 12:02 am

कैथल   – सरकार के द्वारा जनता की समस्या हल करने के लिए सरकार के द्वारा जिला मुख्यालयों पर सीएम विंडों खोली गई है, ताकि लोग अपनी समस्या रखकर न्याय पा सके, परंतु अब यह विंडों ही लोगों के जी का जंजाल बन गई है। जिला प्रशासनिक अधिकारी लोगों को अपने पास बुलाकर धक्के के साथ इनका निपटारा कर रहे हैं। किसी को भी सही न्याय नहीं मिल रहा है। नई अनाज मंडी के कृष्ण गर्ग ने बताया कि उन्होंने मंडी में पंखों के साथ प्रदूषण की समस्या रखी थी, जिससे लाखों लोगों को प्रदूषण से फैलने वाली खतरनाक बीमारियों से छ़टकारा पाया जाना था, परंतु इस समस्या का हल न होने की कहकर मामला फाइल करवाने पर हस्ताक्षर करवाए गए। ऐसी ही एक अन्य मामला मंडी के राजेंद्र का है, जिसका पटेल नगर को प्लाट दो भागों में जबरछस्ती बांट दिया गया। एक हिस्सा हुड्डा में दिखाया गया, परंतु दसके आसपास हुड्डा है ही नहीं। गलती पटवारी की, परंतु धक्के खा रहा प्लाट मालिक। उससे भी  बिना समस्या हल किए समझौते पर हस्ताक्षर कारवाए गए। ऐसे ही अनेक मामले है। लोग कहते है कि यह कैसा सी एम विंडों। लोागों की मांग है कि सरकार इस ओर ध्यान दे, ताकि जनता को सही न्याय मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App