सीरीज कब्जाई

By: Jan 11th, 2020 12:07 am

भारत ने आखिरी टी-20 में 78 रन से हराया श्रीलंका

पुणे  – भारत ने श्रीलंका को पुणे में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में 78 रन से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका 15.5 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। वहीं इससे पहले टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा। भारत के लिए केएल राहुल ने 36 गेंदों पर 54 रन ठोक दिए, जबकि शिखर धवन ने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली (17 गेंदों पर 26) और मनीष पांडे (18 गेंदों पर नाबाद 31) ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने आठ गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। पांडे और ठाकुर ने 14 गेंदों पर 37 रन की अटूट साझेदारी की। श्रीलंका की तरफ से चाइनामैन लक्षण संदाकना सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिए। शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत दी। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। भारत की पारी के 11वें ओवर में लक्षण संदकाना ने शिखर धवन को चलता किया। लक्षण संदकाना ने शिखर धवन को दानुष्का गुणाथिलका के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहला झटका दे दिया। शिखर धवन 52 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन को कप्तान कोहली की जगह तीसरे नंबर पर भेजा गया। उन्होंने पहली गेंद पर ही छक्का लगाया। इसके बाद दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लोकेश राहुल 54 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। राहुल संदाकना की गुगली पर गच्चा खाकर वह स्टंप आउट हो गए। संदाकना ने नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (चार) को भी पैवेलियन भेजकर कोहली को क्रीज पर उतरने के लिए मजबूर किया। कोहली ने मैथ्यूज पर छक्का जमाया लेकिन विकेटों के बीच दौड़ में माहिर भारतीय कप्तान दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। कुमारा के इस ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने थर्ड मैन पर आसान कैच दिया। शार्दुल ने यहां पर अपने बल्लेबाजी कौशल का परिचय दिया तथा मलिंगा और कुमारा दोनों पर छक्के जड़ेण्। पांडे ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके लगाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App