सीर को 98 लाख से नया लुक

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

बिलासपुर –जिला स्तर का दर्जा प्राप्त घुमारवीं का ग्रीष्मोत्सव स्थल अब सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा। सीरखड्ड किनारे स्थित इस स्थान के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए 98 लाख के बजट को मंजूरी मिली है। यह बजट जिलाधीश के माध्यम से जारी होगा और पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य करवाया जाएगा। आने वाले समय में घुमारवीं का मेला ग्राउंड सुंदर और नए रूप मंे नजर आएगा। घुमारवीं शहर मंे उपयुक्त जगह न होने के चलते जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव का आयोजन सीरखड्ड किनारे बनाए ग्राउंड में करवाया जाता है। मेला आयोजन के समय इस स्थान को संवारा व सजाया जाता है, लेकिन इसे सुनियोजित तरीके से विकसित करने की योजना है, ताकि विभिन्न आयोजनों में सदुपयोग किया जा सके। विधायक राजेंद्र गर्ग के प्रयासों से सरकार ने अठानवें लाख का बजट मंजूर किया है जिसे चरणवद्ध तरीके से प्रशासन के माध्यम से निर्माता एजेंसी को जारी किया जाएगा। योजना के तहत मेला ग्राउंड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और एक जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा। समय समय पर इसे मेंटेन भी किया जाएगा। इसी प्रकार घुमारवीं शहर मंे दकड़ी चौक, सिविल अस्पताल और गांधी चौक पर एनएच को आर पार करने के लिए फ्लाईओवर टाइप मंे फुटब्रिज तैयार किए जाएंगे, ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बाबत प्लानिंग की जा रही है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इस संदर्भ में घुमारवीं हलके के विधायक राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आने वाले महीने डेढ़ महीने मंे करोड़ों की विकासात्मक योजनाओं  के शिलान्यास उद्घाटन करवाए जाएंगे। इस विषय मंे मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है और जैसे ही सीएम का दौरा तय होगा तो योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास के लिए शेड्यूल तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दधोल-भराड़ी-लदरौर सड़क को डबललेन किया जाना है, जिसके तहत वर्ल्ड बैंक से 82 करोड़ की फंडिंग की जाएगी। बकि कई योजनाओं के शिलान्यास होंगे। वह घुमारवीं को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App